Abhi Bharat

कैमूर : बिहार प्रान्तीय खेतिहर मजदूर यूनियन कमिटी ने अपनी मांगों को लेकर दिया एकदिवसीय धरना

कैमूर में सोमवार को अगस्त क्रांति के अवसर पर बिहार प्रान्तीय खेतिहर मजदूर यूनियन एवं बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत शहर के लिच्छवी भवन पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता खेतिहर मजदूर यूनियन कमिटी के जिला अध्यक्ष भीम सिंह ने की. जहां सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई.

प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में कहा कि बिहार को सूखा क्षेत्र घोषित करो. दुर्गावती जलाशय योजना का पानी लक्ष्य एवं टेल तक पहुंचाओ खेत मजदूरों के लिए व्यापक केंद्रीय कानून बनाओ. सभी भूमिहीनो को बसने के लिए 10 डिसमिल जमीन दो. बगैर वैकल्पिक व्यवस्था किए गरीबों के घर पर बुलडोजर चलाना बंद करो. अनाजों पर लगे जीएसटी को वापस लो चार संशोधन कोड बिल वापस लो. पुराने नियमों को लागू करो मनरेगा में 200 दिनों का काम एवं ₹600 दैनिक मजदूरों को तय करो राशन कार्ड धारियों को गेहूं चावल के साथ अन्य सामग्री उपलब्ध कराओ.

वहीं संगठन के जिला मंत्री रंगलाल पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार जनता के सभी जरूरी मुद्दों पर विफल साबित हुई है. महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार से जनता का ध्यान भटकाने के लिए घर-घर तिरंगा का नारा दे रही है. अगर, हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो आगे बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.