Abhi Bharat

कैमूर : भारत पेट्रोलियम ने शुरू की डीजल की होम डिलीवरी सेवा

कैमूर में भारत पेट्रोलियम की नई पहल शुरू की है, जिसके तहत अब डीजल की होम डिलीवरी की जाएगी. रविवार को भभुआ में होम डीजल डिलेवरी वाहन का वीडियो कांफ्रेंसिंग से उद्घाटन किया गया.

वहीं पेट्रोल पम्प के संचालन सरफराज अली ने बताया कि हॉस्पिटल, प्लांट, स्कूल में चलने वाले जेनेरेटर में डीजल की जरूरत होती है, अब आर्डर करने पर डीजल की होम डिलीवरी की जाएगी. जिसका बजाप्ते मशीन बैठाया गया है.

उन्होंने बताया कि होम डिलीवरी की इस सुविधा से डीजल के लिए ग्राहकों को परेशानी से निजात मिलेगी, क्योंकि यह वाहन सेवा होम डिलीवरी के लिए ही चालू किया गया है जो कि अब कैमूर वासियों को भारी मशीन जेनरेटर इत्यादि के लिए गैलन लेकर पेट्रोल पंप जाने की आवश्यकता नहीं होगी. ऑर्डर पर जाकर वाहन द्वारा दिया जाएगा. जिससे कैमूर के लोगों को राहत मिलेगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.