Abhi Bharat

कैमूर : शराब के नशे में धुत उद्योग विभाग के जीएम को भभुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां शराब के नशे में धुत उद्योग विभाग के जीएम को भभुआ पुलिस ने हिरासत में लिया है.

बता दें कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा 112 पटना हेडक्वार्टर फोन कर शिकायत की गई थी. कैमूर उद्योग विभाग का जीएम शराब के नशे में धुत होकर अपने ऑफिस में हंगामा कर रहा था. वहीं पटना टीम के द्वारा कैमूर पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद कैमूर पुलिस टीम बनाकर उद्योग विभाग के जीएम के पास पहुंची तो पुलिस के होश उड़ गए और जब एल्कोहल ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई तो 270 पॉइंट रिपोर्ट निकली.

आरोपी श्यामू कुमार की उद्योग विभाग कैमूर में जीएम के पद पर तैनाती जुलाई माह में की गई थी. यह छपरा के रहने वाले हैं. वहीं जब यह शराब पीकर अपने ऑफिस में हंगामा कर रहे थे तभी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर पटना हेड क्वार्टर को सूचित किया गया और पटना हेड क्वार्टर ने तत्काल कैमूर पुलिस से कांटेक्ट कर कार्रवाई करने को कहा गया. जहां तुरंत कैमूर पुलिस के द्वारा एसआई शशिकांत और मंगल महतो के द्वारा एक टीम गठित कर उद्योग विभाग के ऑफिस पर छापा मारा गया. जब छापा पड़ा तो कैमूर पुलिस के भी होश उड़ गए क्योंकि यह व्यक्ति अपने ऑफिस में ही शराब का सेवन कर हंगामा कर रहा था. हालांकि पुलिस ने अभी इसे हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.