कैमूर : मंदिर में पूजा करने गए लोगों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, काटने से वृद्ध की मौत, 25 लोग घायल
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां मधुमक्खियों के काटने से एक 68 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. वहीं 25 लोग घायल हो गए. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के कसेर पंचायत के पिहरा का गांव की है.
मृतक 68 वर्षीय स्व प्रयाग सिंह कुशवाहा के पुत्र साधु सिंह कुशवाहा हैं, जो आज ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा को गांव के ही काली मंदिर के पूजा में गए थे. इस पूजा में गांव के लोगों ने भी भाग लिया था. इसी दौरान मां काली मंदिर के पास नीम के पेड़ में मधुमक्खियों ने अपना छज्जा लगाया था. पूजा के दौरान ही अचानक मधुमक्खियां उड़ने लगी और हिंसात्मक रूप में होकर लोगों पर हमला करना शुरू दिया. लोगों को दौड़ा दौड़ा कर मधुमक्खियां काटने लगी. इस दौरान मधुमक्खियों ने 25 से 26 लोगों को काटकर घायल कर दिया. वहीं वृद्ध साधु सिंह की मौके पर ही मधुमक्खियों के काटने से मौत हो गई.
फिलवक्त, सभी घायलों का इलाज गांव एवं भभुआ अस्पताल में चल रहा है. उधर, वृद्ध की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में वृद्ध की मौत के बाद कोहराम मच गया और मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.