कैमूर : लुधियाना से मरीज को लेकर बक्सर आये एम्बुलेंस चालक की वापसी में मौत

कैमूर से बड़ी खबर है, जहाँ एक एम्बुलेंस चालक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है. चालक बलवीर सिंह लुधियाना के रहने वाला है.

बताया जाता है कि वह्धि याना से मरीज को लेकर बक्सर आया था. वापस जाने के क्रम में दुर्गावती में उसका तबियत बिगड़ गई जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा है और उसके परिजनों को सूचना भी दे दी है.
वहीं घटना स्थल स्थित एक लाइन होटल संचालक विपिन पांडेय का कहना है कि एक एम्बुलेंस चालक आकर होटल पर रूक खाना के लिए बोला पर होटल लॉकडाउन के कारण बंद था. फिर चालक अपने एम्बुलेंस में सो गया कुछ देर बाद देखा गया तो चालक मर चुका था. जिसकी सूचना पुलिस और अस्पताल को दी गयी. वहीं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक विनोद कुमार का कहना है कि एक डेड बॉडी आयी है मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चलेगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.