कैमूर : प्रशासन ने ओवरलोडिंग के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 42 ट्रक व आठ ट्रैक्टर को किया जप्त
कैमूर जिले के दुर्गावती टोल प्लाजा के समीप एनएच दो पर कैमूर प्रशासन ने ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाकर बालू लदे ओवरलोड पच्चास गाड़ियों को जप्त किया है.
बताया जाता है कि कैमूर प्रशासन के द्वारा अब तक की यह बड़ी करवाई की गई है. प्रशासन की कड़ी छापेमारी के दौरान ओवरलोडेड ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया. वहीं ट्रक चालक अपनी गाड़ियों को जगह-जगह खड़ा कर भाग खड़े हुए. कैमूर प्रशासन ने जिस हिसाब से ओवरलोडेड 50 ट्रकों को जप्त किया है, उसके अनुसार सरकार को लगभग करोड़ों रुपए का राजस्व प्राप्त हो सकता है.
इस संबंध में मोहनिया डीसीएलआर राजेश कुमार बताते हैं कि डीएम के निर्देश पर हम लोगों ने एक टीम गठित कर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जिसके दौरान 50 ओवरलोडेड वाहनों को जप्त किया गया है. जप्त वाहनों में 42 ओवरलोड ट्रक एवं आठ ट्रैक्टर है इन सभी गाड़ियों की रिपोर्ट डीटीओ को दे दी गई है, जल्द ही सभी गाड़ियों पर फाइन किया जाएगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.