Abhi Bharat

कैमूर : अभाविप ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मिशन आरोग्य रक्षक महाअभियान चलाया

कैमूर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कैमूर इकाई ने भभुआ, मोहनियां और कुदरा के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में ‘मिशन आरोग्य रक्षक’ के अंतर्गत महाअभियान चलाया.

बता दें कि बिहार में 1 से 7 जून तक चलना है. 5 जून को अभाविप द्वारा पूरे प्रदेश में अधिकतम स्क्रीनिंग महाअभियान चलाना तय हुआ था. जिसमें कैमूर में अभाविप के 10 टीमों ने भभुआ नगर, भभुआ ग्रामीण, मोहनियां रेलवे प्लेटफार्म परिसर, मोहनियां थाना परिसर में तैनात सुरक्षाबलों, मोहनियां चांदनी चौक कुदरा ग्रामीण क्षेत्रों में आज विशेष महाअभियान चलाया गया. जिसमें लगभग छः हजार थर्मल स्क्रीनिंग गन तथा ऑक्सिमीटर से ऑक्सीजन लेवल का जांच कर लोगों का स्क्रीनिंग किया गया. वहीं आयुष मंत्रालय की दवाईयों, मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया.

इस महाअभियान में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आलोक श्रीवास्तव इस कार्यक्रम के जिला प्रमुख मयंक उपाध्याय,
अमरीशपुरी, पीयूष श्रीवास्तव, दीपक कुमार, महानंद पांडेय, रवि प्रकाश तिवारी, युवराज कुमार, नीरज रस्तोगी, वैभव कुमार, चंद्रशेखर सिंह, बालमुकुंद एवं अमित तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.