कैमूर : नए राशनकार्ड मिलते हीं लाभुकों के चेहरे पर दिखी खुशी की लहर

कैमूर में भभुआ नगर परिषद क्षेत्र में आज वार्ड नम्बर 1 से लेकर 11 वार्ड के लाभुकों को राशनकार्ड का वितरण किया गया. कार्ड वितरण होते ही लाभुकों के चेहरे पर खुशी थी क्योंकि पहले जब उनके पास राशनकार्ड नहीं था तो अपने आधार कार्ड से राशन का उठाव करते थे.

वहीं कई अन्य सरकारी काम में जब राशनकार्ड की जरूरत पड़ती तो परेशान हो जाते थे, पर आज नए राशनकार्ड मिलते ही लाभुकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. आज 210 लाभुकों को राशनकार्ड का वितरण किया गया, जबकि वार्ड 12 से लेकर 25 वार्ड के लाभुकों का नए राशनकार्ड का छपाई करना है, जिसके बाद सभी लाभुकों को वितरण किया जाएगा. सबसे ज्यादा जरूरत उन लाभुकों को थी जिनके पास राशनकार्ड नहीं था, जो रिक्से, ठेले वाले या दिहाड़ी मजदूर है, जो अपनी कमाई से परिवार का सही से पालन पोषण नहीं कर पाते हैं. सरकार की यह जनलाभकारी योजना से उन्हें मदद मिल जाती है.
वहीं भभुआ नगर सभापति विकास उर्फ बब्लू तिवारी ने बताया कि आज भभुआ नगर के वार्ड 1 से लेकर वार्ड 11 तक के लाभुकों को नए राशनकार्ड का वितरण किया गया. इसके बाद वार्ड 12 से 25 वार्ड के लाभुकों का वितरण करना बाकी है. अभी राशनकार्ड की छपाई नहीं हुई है, जिससे कार्ड का वितरण नहीं हुआ, जल्द वितरण किया जायेगा. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.