Abhi Bharat

कैमूर : कोरोना के दूसरे लहर में बंद एक से आठ तक के विद्यालयों के खुलने से छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर

कैमूर में कोरोना के दूसरी लहर के वजह से काफी लंबे समय से बंद विद्यालयों में एक से आठ तक की कक्षाएं बिहार सरकार के आदेश पर आज 16 अगस्त सोमवार को खोल दिया गया. सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार विद्यालय खोले गए. वहीं आज स्कूल खुलते ही विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर देखी गई.

यहीं नहीं छात्र छात्राओं के साथ साथ शिक्षक भी खुशी से खुलकर छात्रों को पढ़ाते हुए देखे गए. इसके साथ में काफी लंबे समय के बाद विद्यालय पहुंचे बच्चों में भी काफी खुशी देखने को मिली. उन्होंने अपने दोस्तों और सहेलियों के साथ अपनी खुशी जाहिर की और उत्सुकता के साथ मन लगाकर पढ़ाई करते देखे गए. वहीं भभुआ नगर पालिका मध्य विद्यालय में बच्चे पढ़ाई करने आये सभी बच्चों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक नागेंद्र तिवारी ने गाइडलाइन की जानकारी दी कि सभी बच्चे विद्यालय में मास्क लगाकर आयेंगे और दूरी बनाकर बैठेंगे. इसके साथ ही बिहार का आदेश है कि रोज स्कूल खोलना है पर 50% ही बच्चे पढ़ने आएंगे.

नगर पालिका मध्य विद्यालय के एचएम ने बताया कि आज से सरकार के आदेश पर कोरोना गाइडलाइन के तहत बिहार में 1 से 8 तक कि कक्षाएं खोल दी गई है. जिसमें 50% बच्चे को एक दिन बीच कर के पढ़ाया जाएगा. स्कूल खुलने से हम शिक्षक लोग भी काफी खुश हैं कि अब बच्चों का शिक्षा अच्छे तरह से पूरा होगा और बच्चों की पढाई कंप्लीट होगी. वहीं विद्यालय के सातवें कक्षा की छात्रा दुर्गा कुमारी ने बताया कि कोरोना के कारण स्कूल बंद होने से पढ़ाई में काफी मुश्किले हुई हैं. हम लोग घर पर पढाई करते थे, पर बिना गुरु का अच्छे तरह से पढाई कंप्लीट नहीं होती थी. अब स्कूल खुल जाने से हम सभी छात्र-छात्राएं काफी खुश हैं कि अब हम लोगों की पढ़ाई अच्छे से हो पाएगी. जिससे इक्जाम देने में परेशानी नहीं होगी. छात्रों ने मांग किया कि अब स्कूल सरकार कभी बंद नहीं करें. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.