कैमूर : नए साल की बधाई मांगने गये किन्नर को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, घटना स्थल पर हीं दर्दनाक मौत

कैमूर में मोहनिया थाना क्षेत्र के अंकोढी धर्म कांटा के पास नए साल की बधाई मांगने गए किन्नर को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया, जिससे घटना स्थल पर हीं किन्नर की दर्दनाक मौत हो गई.

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक किन्नर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला के फरक्का थाना क्षेत्र के अंधुआ गांव निवासी नजरुल शेख के 20 वर्षीय पुत्र लादीम शेख बताया जाता है. वहीं सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर किन्नरों की टीम की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए शव भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं मोना किन्नर ने बताया कि मोहनिया के अंकोढी के पास हम लोग मांगते खाते हैं वहीं यह भी नया साल की बधाई मांग रहा था, जहां तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से उसकी घटना अस्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पर हम लोग पहुंचे. उसने किन्नरों से अपील किया कि जो भी लोग बधाई मांगने जा रहे हैं, वह गाड़ी से सावधान रहें, अपना ख्याल रखें और शांति पूर्वक ही लोगों से नया साल का बधाई मांगे. क्योंकि लोग ही हम लोगों के लिए भगवान हैं, उनलोगों से ही बधाई मांगकर हमलोग खाते हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.