कैमूर : भभुआ थाना में कोरोना में शहीद हुए सिपाहियों को एक मिनट का मौन धारण कर दी गई श्रद्धांजलि

कैमूर में कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान कोरोना से ग्रसित हो कर शहीद हुये सभी सिपाहियों को सोमवार के दिन भभुआ थाना में थानाध्यक्ष सहित सिपाहियों ने एक मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी.
बता दें कि यह कार्यक्रम भभुआ थानाध्यक्ष रामनन्द मंडल के नैतृत्व में की गई. जिसमें भभुआ थाना के सभी सिपाहियो ने सावधान की मुद्रा में होकर एक मिनट मौन धारण कर उन शहीदों को श्रद्धांजलि दिया.
वहीं भभुआ थानाध्यक्ष रामनन्द मंडल ने बताया कि अब तक अपना कार्य करते हुए जितने भी सिपाही कोरोना से ग्रसित हो कर शहीद हुए हैं उनको श्रद्धांजलि दी गई है और जो स्वस्थ्य हो गए हैं उनके दीर्घायु होने के लिए कामना की गई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.