कैमूर : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, ब्लॉक में को-ऑर्डिनेटर का फर्जी नियुक्ति-पत्र देकर की थी आठ लाख की ठगी
कैमूर में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला अघौरा थाना क्षेत्र का जहां ब्लॉक में को-ऑर्डिनेटर के पद पर नौकरी दिलाने के नाम से जालसाजी करते हुए आठ लाख रुपये की ठगी कर ली गयी.
शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि मामला 2018 का है, जहां ब्लॉक में को-ऑर्डिनेटर के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर दो लोगों ने ठगी की थी और आठ लाख रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया. पीड़ित द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. जिसमे से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसपी ने बताया कि गिरोह ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है. मामले में एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.