Abhi Bharat

कैमूर : लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 44 दुकानो को किया गया सील

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां शुक्रवार को भभुआ शहर में लॉकडाउन का पूरा असर तीसरे दिन भी देखने को नहीं मिला. प्रतिबंध के बाद भी हर तरह की दुकानें खुली रहीं और बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह हवा हो गई. दुकानदार और आम लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते रहे. इस बीच लॉकडाउन का पालन कराने उतरे प्रशासन की टीम ने छापेमारी के दौरान शहर की 44 दुकानों को सील कर दिया.

बता दें कि लॉकड़ाउन में दुकान संचालकों द्वारा कोरोना के नियमों की खूब धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. दुकान संचालक दुकान खोलकर सामान बेंच रहे हैं. शुक्रवार को भभुआ नगर परिषद तथा जिला प्रशासन की टीम ने लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर भभुआ नगर पटेल चौक, देवी जी रोड, एकता चौक, पूरब पोखरा तथा बस स्टैंड के अलावा अन्य कई जगहों पर 44 दुकानो को ताला लगाकर सील कर दिया.

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन में प्रतिबंधित दुकानों को भी खोला गया था. इतना ही नहीं कई दुकानें तो निर्धारित समय 11 बजे के बाद भी 12 और एक बजे तक खुली मिलीं. इसे गंभीरता से लेते हुए दुकानों को सील कर दिया गया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.