Abhi Bharat

कैमूर : मुंबई से पहुंचे 30 प्रवासियों को प्रशासन से नही मिली क्वारेंटाइन की सुविधा, गांव के बाहर पेड़ के नीचे डेरा डालने को विवश हुए लोग

कैमूर से बड़ी खबर है जहां मुंबई से पहुंचे 30 प्रवासियों को प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की मदद नही किये जाने के बाद गांव के लोगों ने घर में प्रवेश लगाते हुए उन्हें गांव से बाहर एक पेड़ के नीचे क्वारेंटाइन कर दिया है. घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के रमौली गांव की है.

बता दें कि मुंबई से ऑटो लेकर 30 प्रवासी मजदूर कैमूर पहुंचे. पांच दिनों की लगातार यात्रा के दौरान मजदूरों को रास्ते में काफी परेशानियों का सामना करने पीडीए. सभी चैनपुर के रमौली गांव के ही रहने वाले हैं. कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच वे अपने गांव तो पहुंच गए लेकिन अपने घर नहीं जा सके. प्रशासन द्वारा कवारेंटाइन हेतु कोई मदद नही मिलने के बाद गांव के लोगो ने उनको गांव के बाहर पेड़ के नीच क्वारेंटाइन कर दिया है. ग्रामीणों ने पेड़ के चारों तरफ रस्सी से घेराबंदी भी कर दिया ताकि कोई भी बाहर न जा सके.

फिलवक्त, सभी लोग पेड़ के नीचे ही रह रहे हैं. सिर्फ महिलाओं को पास के एक खाली पड़े कमरे में रहने की अनुमति ग्रामीणों ने दी है. वहीं मीडिया द्वारा जानकारी देने के बाद प्रशासन के लोग वहां पहुंचे पर अभी तक कोई सरकारी मदद नही मुहैया कराई गई है. सभी प्रवासी किसी तरह अपने घरों से खाना मंगा कर खा रहे हैं. गौरतलब है कि डीएम द्वारा बाहर से आए प्रावसी मजदूरों के अच्छी व्यवस्था के साथ एक किट देने का भी आदेश जारी किया गया है, जिसमें उपयोग के सारे समान उपलब्ध है पर प्रवासी मजदूरों को मदद नही मिल रही है जो प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.