Abhi Bharat

कैमूर : कोविड का वैक्सीन लगवाने के लिए 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों में दिखी होड़

कैमूर में राज्य में तेजी से फैल रहे कोरोना महामारी को लेकर बिहार सरकार के निर्देश पर 3 जनवरी से ही 15 से 18 वर्ष तक के किशोर-किशोरियों को कोविड का वैक्सीन लगाया जा रहा है.

बता दें कि कई विद्यालय और कॉलेजों में 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोविड का वैक्सिनेशन किया जा रहा है. जिसको लेकर बच्चों बच्चीयों में भी काफी उतसाह देखा जा रहा है. वहीं शुक्रवार को भभुआ के प्राथिमक स्वास्थ केंद्र में भी 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोविड का वैक्सीन लगाया गया. जिसको लगवाने के लिये बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. आज पीएचसी केंद्र पर 150 से ज्यादा 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों ने कोविड का वैक्सिनेशन करवाया.

वहीं भभुआ पीएचसी के डाटा ऑपरेटर श्याम प्रकाश ने बताया कि बच्चों में ज्यादा उत्सुकता देखने को मिल रहा है बच्चें ज्यादा की संख्या में आकर कोविड का वैक्सीन लगवा रहे हैं. वहीं दसवीं कक्षा की छात्रा पायल कुमारी ने बताया कि आज हम लोग भी कोरोना का वैक्सीन लेने पीएचसी केंद्र पर आये हैं और हमलोगों में काफी खुशी है कि अब 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोरोना का वैक्सीन लगाया जा रहा है, जिससे हम लोग कोरोना बीमारी से बच सकते हैं. छात्रा ने बताया कि वैक्सीन नही लेने से बहुत सी परेशानियां भी होती थीं, जैसे कि कहीं परीक्षा देने जाने में कोरोना का सर्टिफिकेट मांगा जाता था, हम लोग वैक्सीन लगवाकर खुश हैं कि अब कहीं भी आने जाने में हम लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी और हम लोग भी कोरोना बीमारी से बचे रहेंगे. हम और लोगों से और अपने दोस्तों से अपील करेंगे कि वो भी यह वैक्सीन को लगवाएं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.