Abhi Bharat

गोपालगंज : बैकुंठपुर पुलिस की पिटाई से युवक की हालत गंभीर, लोगों ने किया रोड जाम

गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाने की पुलिस ने अपना क्रूर चेहरा दिखा एक आम नागरिक को इतना पीटा है कि दिनेश साह पिता सत्य नारायण साह नामक युवक ज़िन्दगी और मौत से जूझ रहा है. घटना बीते शुक्रवार की देर शाम की है.

बताया जाता है कि बैकुंठपुर थाना के गेंडाडाबर गांव के सत्य नारायण साह को सिविल ड्रेस में बैकुंठपुर थाने की पुलिस रोक कर शराब बेचने का आरोप लगा कर दुर्व्यवहार कर रही थी. इसी दौरान युवक दिनेश साह बाजार से सब्जी लेकर लौट रहा था. युवक दिनेश साह पिता के साथ पुलिस की बदसलूकी देख कर हस्तक्षेप करने लगा, जिसपर उसकी निर्मम पिटाई कर दी गई. पुलिस वाले मालखाना की जब्त बोलेरो गाड़ी पर थे और सभी पुलिस कर्मी बिना वर्दी पहने ही शराब की तलाश कर रहे थे. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि पुलिस वाले युवक को भी शराब बेचने का आरोप लगा कर उसे तबतक पीटते रहे जबतक वह बेहोश होकर गिर नहीं गया. पुलिस की बर्बरता देख गांव वाले इकट्ठा हो गये और माहौल बिगड़ते देख पुलिस वाले सरक गये.

दिनेश साह पेशे से गांव का चिकित्सक भी है. गंभीर रूप से घायल दिनेश साह को लोगों की मदद से बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति देखकर डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल युवक की गंभीर स्थिति देखकर सदर अस्पताल गोपालगंज से भी बेहतर इलाज के रेफर कर दिया है. उधर, पुलिस ज्यादती के विरूद्ध स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने हरदिया चौक के समीप मुख्य मार्ग को जाम कर घंटों प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं थानाध्यक्ष धनंजय कुमार का कहना है कि छापामारी में हस्तक्षेप कर पुलिस को व्यवधान किया गया है, जबकि प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि पुलिस को कोई शराब नहीं मिला है न हीं सत्य नारायण साह शराब बेचते हैं. पुलिस मनगढ़ंत कहानी बना रही है. युवक की पिटाई मामले में पुलिस अधीक्षक जांच का निर्देश दिए हैं. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.