Abhi Bharat

गोपालगंज सदर अस्पताल में बकरी का इलाज करने पहुंची महिला, चिकित्सक हुए भौचक

अतुल सागर

गोपालगंज सदर अस्पताल में शुक्रवार को उस वक़्त उहापोह की स्थिति हो गयी जब एक महिला अपनी बकरी को लेकर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज कराने के लिए पहुच गयी. महिला की शिकायत थी की उसकी बकरी को कुत्ते ने काट लिया है लिहाजा, उसकी बकरी का इलाज किया जाए.

बताया जाता है कि रोजाना की तरह गोपालगंज सदर अस्पताल में शुक्रवार को जब सभी लोग अपनी अपनी ड्यूटी पर थे उसी समय एक महिला अस्पताल में एक बकरी को लेकर आई. पहले अस्पताल कर्मियों को लगा कि महिला मरीज है और अपने साथ अपनी बकरी को ऐसे हीं लेकर आई है लेकिन जब महिला अस्पताल के आपातकालीन सेवा कक्ष में जाकर डॉक्टर से अपनी बकरी का इलाज करने को कहा तो सभी का माथा ठनक गया. महिला का कहना था कि उसकी बकरी को कुत्ते ने काट लिया है इसलिए इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर बकरी को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगा दे. हालाकि बाद में अस्पताल के सुरक्षा गार्डो ने महिला को बताया कि सदर अस्पताल में जानवरों का नही बल्कि इंसानों का इलाज होता है. सुरक्षा गार्डो ने महिला को पशु अस्पताल का पता बताते हुए वहां जाकर बकरी का इलाज कराने की बात कही जिसके बाद महिला अपनी बकरी को लेकर पशु अस्पताल के लिए गयी.

वहीं ड्यूटी पर मौजूद सीनियर डॉक्टर डॉ कैप्टेन एस के झा ने बताया कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में यह कोई पहली घटना नहीं है कि कोई पशु को लेकर इलाज कराने आया हो.अक्सर लोग इंसानों के बजाये अपने पालतू जानवरों को लेकर अस्पताल में पहुच जाते हैं और डॉक्टर के ऊपर इलाज के लिए दबाव बनाने लगते है.

You might also like

Comments are closed.