Abhi Bharat

गोपालगंज : महिला ने तीन हाथ और तीन पैर वाले बच्चे को दिया जन्म

गोपलगंज बैकुंठपुर पीएससी में शुक्रवार को एक महिला ने तीन हाथ और तीन पैर वाले बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद बच्चे को देखने के लिए वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ गयी.

बता दें कि बच्चा बैकुंठपुर पीएचसी में नॉर्मल डिलीवरी के दौरान हुआ. बैकुंठपुर पीएसी के चिकित्सकों ने बच्चे की स्थिति बिगड़ता देख बेहतर इलाज के लिए गोपलगंज SNCU के लिए रेफर कर दिया. वहीं गोपलगंज में इलाज करने आए बच्चे को देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ उमड़ गई. वहीं SNCU के डॉक्टर सौरभ अग्रवाल ने बताया कि बच्चा स्वस्थ है.

बताया जाता है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के रेवतिथ गांव निवासी रहीम आलम की पत्नी को बच्चा होना था. जिसे बैकुंठपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया था. बच्चे का जन्म आज बैकुंठपुर पीएचसी में हीं हुआ। वहीं बच्चे का जन्म होने के बाद बच्चों को देखने के लिए वह काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ गई. चिकित्सकों का कहना है कि एक लाख में एक ऐसे सिंड्रोमिक बच्चे का जन्म होता है. (हितेश कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.