Abhi Bharat

गोपालगंज : अनियंत्रित वाहन ने दादा-पोता को रौंदा, दो वर्षीय मासूम की मौत

गोपालगंज में बैकुंठपुर थाने के अल्लेपुर गांव के समीप अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने राजापट्टी कोठी बाजार जा रहे दादा-पोता को रौंद डाला. जिसमे दो वर्षीय मासूम पोते की मौत हो गयी. घटना सोमवार की सुबह करीब 10 बजे की है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि हरेंद्र राय अपने दो वर्षीय पोता अनीश कुमार को लेकर राजापट्टी कोठी बाजार डॉक्टर से दिखाने जा रहे थे. घर से जैसे ही कुछ दूरी पर पहुंचे अज्ञात वाहन ने दोनों को कुचल दिया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल हरेंद्र राय को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में भर्ती कराया गया. अनीश कुमार को अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल बैकुंठपुर थाना एवं अंचल पदाधिकारी को दी. सूचना मिलते ही अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा गया है. परिजनों द्वारा लिखित आवेदन दिए जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. (हितेश कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.