गोपालगंज : लूटपाट की योजना बना रहे सीवान के दो युवक गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद

गोपालगंज जिले के उचका गांव थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक देसी कट्टा और जीवित कारतूस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक इटवा पुल के समीप लूट पाट की योजना बना रहे थे, तभी एक मुखबिर ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. फिलवक्त, पुलिस उनके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है.
गिरफ्तार दोनों युवक सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के गौसीहाता गांव के निवासी हैं. आरोपियों की पहचान इज्मामुल हक तथा सुनील कुमार के रूप में की गई है. इन दोनों पर पहले से भी उचका गांव तथा बड़हरिया थाने में मामले दर्ज हैं. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.