गोपालगंज : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत

गोपालगंज में महम्मदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर एनएच 27 के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम अज्ञात गाड़ी ने बाइक को कुचल दिया, जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गई. मृतकों की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुुच्चेेया गांव के सुदामा राम के 26 वर्षीय पुत्र मिश्री राम, दूसरा युवक उचकागांव थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक पश्चिम मोहल्ला थाना रोड मीरगंज के सरफुद्दीन अंसारी के 17 वर्षीय पुत्र मिश्री राम के रूप में हुई है. एक ही बाइक पर दोनों सवार थे.
फिलवक्त, पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं इस घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.