Abhi Bharat

गोपालगंज : आंबेडकर चौक से मछलीहट्टा तक जाने वाली सड़क का हुआ कायाकल्प, स्थानीय मुखिया ने सड़क का निर्माण कराया शुरू

गोपालगंज में मांझागढ़ प्रखण्ड के आंबेडकर चौक से मछलीहट्टा तक जाने वाली सड़क का कायाकल्प शुरू हो गया है. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन सिंह रंजन के नेतृत्व में सड़क बनवाने का कार्य शुरू हो गया है.

विदित हो कि प्रखण्ड के आंबेडकर चौक से मछलीहट्टा तक जाने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई थी. लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही थी. स्थानीय दुकानदार भी इस समस्या से परेशान थे. इसको लेकर आये दिन अखबार व डिजिटल खबरों के माध्यम से सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी.

बाबा साहेब की प्रतिमा के पास कूड़े का अंबार लगा हुआ था. कीचड़ में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. अब मुखिया प्रतिनधि मनोरंजन सिंह रंजन ने लोगों को इस समस्या से निजात दिलाया है. उन्होंने कहा कि लोगों को अब परेशानी नही होगी. सोलिंग करने के बाद इसे पीसीसी किया जाएगा, साथ ही नाली की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी. (हितेश कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.