गोपालगंज में दारोगा ने दिखाई गुंडई, न्यूज़ कवरेज करने गये राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार को पीटा
अतुल सागर
गोपालगंज में पुलिस की दबंगई एक बार देखने को मिली.जब पुलिस की छापामारी के दौरान एक पत्रकार ने फोटो खीच लिया और इस फोटो खीचने से नाराज मौके पर तैनात दरोगा ने पत्रकार की न सिर्फ पिटाई कर दी बल्कि उसका का कैमरा भी छीन लिया. घटना मंगलवार को नगर थाना के पुलिस लाइन के समीप की घटी.
पीड़ित पत्रकार का नाम ज़फर अशद है और वे राष्ट्रीय सहारा दैनिक अख़बार के फोटोग्राफर है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को नगर थाना पुलिस स्मैक बेचने की सुचना पर कालिस्थान रोड स्थित पुलिस लाइन के समीप छापामारी करने गयी. इसकी सुचना जैसे ही पत्रकारो को मिली, वे भी मौके पर पहुचकर फोटोग्राफी करने लगे. तभी नगर थाना में तैनात एसआई सुबोध कुमार सिंह ने पत्रकार जफर अशद का कैमरा छीन लिया और मारपीट करने लगे. दारोगा पत्रकार के उपर हाथ चलाने के साथ साथ उसे भद्दी-भद्दी गलियाँ भी. वहीं जब पत्रकार ने इसकी शिकायत एसपी और अन्य अधिकारियों से करने की बात कही तो दारोगा ने खुद के किसी भी अधिकारी से नही डरने की बात कहते हुए उलटे पत्रकार को झूंठे केस में फंसा कर जेल भेजने की धमकी तक दे डाली. दारोगा सुबोध सिंह ने पत्रकार से कहा कि मैं न तो एसपी से डरता हूँ और न डीएम से. तुम मुझको जानते नही हो मैंने संविधान की पढ़ाई की है. ऐसा केस बनाऊंगा कि सडक पर चलना मुश्किल हो जायेगा और सब पत्रकारिता भाग जायेगी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के अन्य सभी पत्रकार एकत्रित हुए और पत्रकार संघ के बैनर तले पत्रकारों ने डीएम राहुल कुमार से मुलकात की. जिसके बाद डीएम ने जांच के आदेश दे दिए.
गौरतलब है कि आरोपी दारोगा सुबोध कुमार सीवान जिले के मुफस्सिल थाना से स्थान्तरित होकर गोपालगंज नगर थाना में पदस्थापित हुआ है. सीवान में भी सुबोध ने झारखंड के चर्चित टीवी न्यूज़ चैनल के एक पत्रकार के साथ गाली-गलौज की घटना को अंजाम दिया था.
Comments are closed.