गोपालगंज सदर अस्पताल में फिर दिखी प्रबंधन की संवेदनहीनता, छत से गिरी युवती को नही दिया स्ट्रेचर
अतुल सागर
गोपालगंज सदर अस्पताल में मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना एक बार फिर सामने आयी. है. जहाँ बुधवार को अस्पताल में इलाज कराने आये मरीज के परिजनों को अस्पताल प्रबंधन द्वारा स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं कराया गया. जिसकी वजह से परिजन मरीज को हाथो में टांगकर एक्सरे कराने के लिए ले गए.
बताया जाता है कि नगर थाना के बंजारी मोड़ के समीप एक 14 वर्षीय स्कूली छात्रा छत पर से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जिसे परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. इमरजेंसी वार्ड से घायल छात्रा को एक्सरे कराने की सलाह दी गयी. लेकिन, एक्सरे वार्ड में ले जाने के लिए पीड़ित छात्रा को किसी भी तरह का कोई स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं कराया गया. जिसकी वजह से परिजन अपने हाथो में जानवरों की तरह मरीज को एक्सरे वार्ड लेकर आये. पीडिता के भाई मंटू कुमार के मुताबिक, यहाँ सदर अस्पताल में स्ट्रेचर की सुविधा उपलब्ध नहीं कराया गया. जिसकी वजह से उन्हें टांगकर मरीज को एक्सरे वार्ड लेकर आना पड़ा. इमरजेंसी वार्ड में जो कर्मी मौजूद थे. उनके द्वारा कोई सहायता नहीं दी गयी.
वहीं इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ एके चौधरी ने बताया कि यहाँ सदर अस्पताल में कर्मियों की कमी है. जिसकी वजह से कभी कभी परिजन ही अपने मरीज को इमरजेंसी वार्ड से दुसरे वार्ड तक लेकर जाते है. लेकिन स्ट्रेचर के सवाल पर सिविल सर्जन ने कुछ भी जवाब नहीं दिया. गौरतलब है कि इसके पूर्व भी सदर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा सर्प दंश से मृतक बच्ची के परिजनों को एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराया गया था. जिसकी वजह से बच्ची के शव को परिजनों को बाइक पर टांगकर ले जाना पड़ा था.
Comments are closed.