गोपालगंज : गंडक नदी में नहाने के दौरान सात डूबे, पांच ने तैरकर बचाई जान
गोपालगंज से बड़ी खबर है, जहां सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर में गंडक नदी में स्नान के दौरान अचानक आई तेज लहर में सात लोग डूबने गए, जिनमे से पांच लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली, जबकि दो लोगो का अभी तक पता नही चला है.
उल्लेखनीय है कि सिधवलिया थाने के सलेमपुर गांव में रत्नेश्वर प्रसाद के घर मे उनकी पत्नी की हुई मौत के बाद परिवार के सदस्य रिवाज के अनुसार सातवें दिन सप्तधन की क्रिया पूरी करने गंडक नदी के तट पर गए थे. जहां उनके परिवार के सात सदस्य गंडक नदी में स्नान के लिए पानी मे उतरे, लेकिन तेज बहाव में सातों बहने लगे. पांच लोगो ने तैरकर किसी तरह अपनी जान बचाई, जबकि समाचार प्रेषण तक दो युवक राजू साह का 18 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार और राजदेव साह का 17 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार तेज बहाव में बह गए.
वहीं सिधवलिया थाने के सलेमपुर में गंडक नदी में हुए हादसे की खबर पाकर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, सिधवलिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार और बरौली सी ओ तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए और आनन-फानन में स्थानीय गोताखोरों के साथ एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई. समाचार प्रेषण तक एसडीआरएफ की दो टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था परन्तु लापता युवकों का पता नहीं चल पाया है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.