Abhi Bharat

गोपालगंज : केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बैकुंठपुर में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत अनुसूचित जाति-जनजाति परिवारों के यहां से मिट्टी किया एकत्रित

गोपालगंज में शुक्रवार को केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बैकुंठपुर विधानसभा में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत अनुसूचित जाति जनजाति परिवारों के यहां से मिट्टी एकत्रित किया.

कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे का दर्द भी छलका. उन्होंने कहा कि बिहार में केंद्र सरकार के मंत्री के कार्यक्रम में न तो डीएम पहुंचते हैं, और न ही उनके जगह पर डीडीसी, एसडीओ या बीडीओ पहुंचते हैं, उन्होंने कहा कि बिहार में राजपाट और कानून व्यवस्था नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि ये मिट्टी दिल्ली में अमृत वाटिका के निर्माण में भेजी जाएगी, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2027 में भारत विश्व गुरु बनेगा.

कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.