Abhi Bharat

बेगूसराय : दो चेन स्नेचर और दो स्वर्ण दुकानदार गिरफ्तार, देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद

बेगूसराय में पुलिस ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले चार पेशेवर अपराधियों को एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना अंतर्गत चार अपराधी अशोक नगर पोखड़िया स्थित झोपड़पट्टी में हथियार के साथ किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिसके एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर पुअनि कौशलेन्द्र प्रसाद एवं मोबाइल टाईगर तथा सशस्त्र बल नगर थाना पुलिस टीम जैसे ही पोखड़िया स्थित विक्की पासवान के झोपड़ी के पास पहुंची वैसे ही चारों अपराधकर्मी झोपड़ी से निकल कर भागने लगे. जिसमें से दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़ाये अपराधियों की पहचान विक्की पासवान और रवि पासवान उर्फ बबलू के रूप में हुई. वहीं उनके पास से एक देसी कट्टा एवं दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया.

गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे चैन छिनतई का कार्य करते थे और उसको स्वर्णकार को बेच देते थे. ये दोनों अपराधी जिस दुकानदार को चैन बेचते थे उसका नाम भी अपराधियों के द्वारा बताया गया जिसकी निशानदेही पर उन दोनों दुकानदारों के यहां भी छापेमारी कर दो दुकानदारों श्रवण कुमार सोनी उर्फ भालों और संतोष कुमार को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.