Abhi Bharat

गोपालगंज : आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ सीएम का पुतला दहन

गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली स्टेशन चौक के समीप गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.

पुतला दहन से पूर्व डाक बंगला चौक से लेकर स्टेशन चौक तक विरोध मार्च निकाला गया. विरोध मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरुद्ध नारेबाजी की. पुतला दहन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधानसभा के दोनों सदनों में सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इससे महिलाओं में नाराजगी व्याप्त है. मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा दे देनी चाहिए.

विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन का नेतृत्व सेवानिवृत्ति डीआईजी रामनारायण सिंह कर रहे थे. मौके पर सैनिक प्रकोष्ठ के नरेंद्र सोनी, मंडल अध्यक्ष अवधेश सिंह, संयोजक चंदन सोनी, जिला प्रवक्ता हेमंत प्रसाद कुशवाहा, शुभनारायण सिंह, प्रिंस कुमार सिंह, राकेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष अविनाश सिंह, पंकज सिंह, पप्पू पटेल, प्रदीप पटेल, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा सिंह, सुनीता सिंह, केदारनाथ सहनी सहित कई लोग मौजूद थे. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.