गोपालगंज : स्वास्थ सेवा को मुंह चिढ़ा रहा बैकुंठपुर सीएचसी के सामने लगा पीएचसी का बोर्ड
गोपालगंज के बैकुंठपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने लगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बोर्ड स्वास्थ्य सेवा को मुंह चिढ़ाने के लिए काफी है. सात वर्ष पहले यह अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड किया गया था. अस्पताल नए भवन में वर्षों पूर्व शिफ्ट कर गया. पहले छः बेड वाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अपग्रेड होने के बाद अब 60 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बन गया है, लेकिन अस्पताल के मुख्य गेट पर लगा पीएचसी का बोर्ड अभी विभागीय उदासीनता की पोल खोल रहा है.
हालांकि अस्पताल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड होने के बाद यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बोर्ड लगाया गया है, जो विभागीय अधिकारियों की नजर से परे है. स्थानीय लोगों का मानना है कि अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की पोस्टिंग हो चुकी है, लेकिन मुख्य गेट के बगल में लगे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बोर्ड अस्पताल की पुरानी व्यवस्था की पहचान बन रहा है. कोरोना काल के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को रेफरल अस्पताल के रूप में तब्दील करने के लिए राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया था. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से लेकर अब तक चार साल में इसे रेफरल अस्पताल का दर्जा नहीं मिल सका है.
वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि अस्पताल के गेट पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बोर्ड उनके संज्ञान में नहीं है. यदि ऐसी बात है तो तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिटाकर बोर्ड पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिखा जाएगा. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.