गोपालगंज : मिशन परिवार विकास अभियान को लेकर मीडिया कार्यशाला का हुआ आयोजन, सिविल सर्जन व एसीएमओ ने किया कार्यशाला का उद्घाटन
गोपालगंज में मंगलवार को सदर अस्पताल क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा मिशन परिवार विकास अभियान पर मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन व एसीएमओ ने सयुंक्त रूप से किया.
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ टीएन सिंह ने कहा कि स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार करने में परिवार नियोजन सहायक है. समाज की प्रथम इकाई परिवार होती है. जिसकी सामाजिक आर्थिक एंव व्यक्तिक स्वास्थ्य की बेहतर बुनियाद जरूरी है. इसके लिए समिति परिवार रखना जरूरी है. परिवार नियोजन कार्यक्रम की शुरूआत समिति परिवार एवं खुशहाल परिवार की आधारशीला पर हीं तैयार की गयी है. उन्होंने बताया कि मिशन परिवार विकास मिशन के तहत जिले में जिले में 14 से 31 जनवरी 2021 तक मिशन परिवार विकास अभियान का आयोजन किया जायेगा. दो चरणों में अभियान चलाया जायेगा. 14 से 20 जनवरी तक दम्पती संपर्क सप्ताह एवं 21 से 31 जनवरी तक परिवार नियोजन सेवा सप्ताह का आयोजन किया जायेगा. मिशन परिवार विकास अभियान का आयोजन सभी स्वास्थ्य संस्थानों में किया जायेगा. सीएस ने कहा कि परिवार नियोजन में पुरूषों की भागीदारी जरूरी है. परिवर नसबंदी बहुत सरल है. इससे पुरूषों के स्वास्थ्य पर कोइर असर नही पड़ता है.
इस अवसर पर एसीएमओ डॉ एके चौधरी, प्रभारी डीसीएम नीखत परवीन, केयर इंडिया डीटीएल मुकेश कुमार सिंह, सीफार राज्य सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर रंजीत कुमार मौजूद रहें. कार्यशाला का संचालन रंजीत कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक गणपत आर्यन ने किया. (राजेश कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.