गोपालगंज में उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने किया गर्भ निरोधक गोली व इंजेक्शन योजना का शुभारंभ
अतुल सागर
गोपालगंज में सोमवार को सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने राज्य में परिवार विकास योजना के तहत गर्भनिरोधक इंजेक्शन और गर्भनिरोधक टेबलेट योजना का शुभारम्भ करते हुए अपने हाथों से महिलाओं के बीच गर्भनिरोधक गोली व इंजेक्शन का वितरण किया. वहीं इसके अलावा सुशील मोदी ने गोपालगंज में 43 चरित्र निर्माण कला मंच का शुभारम्भ किया. इस कला मंच का निर्माण स्थानीय एमएलसी आदित्य नारायण पाण्डेय के मद से पुरे जिले के सभी पंचायतो में किया जायेगा. जिसके माध्यम से जिले के स्कूलों में बच्चो में निर्माण से लेकर कला और संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य किया जायेगा.
सुशील मोदी ने एनडीए कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि वे आज अगर दोबारा उपमुख्यमंत्री है तो वे पूर्व सांसद रघुनाथ झा की बदौलत है. क्योकि उन्होंने अपनी संपत्ति लालू यादव के बेटो के नाम से दान नहीं किया होता और फिर बेनामी संपत्ति का खुलासा नहीं होता. डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी नेता कृष्णा शाही की हत्याकांड की दोबारा जांच होगी और इस हत्याकांड से जुड़े जो भी अपराधी है. वे बख्शे नहीं जायेंगे. इस हत्याकांड का दूध का दूध और पानी का पानी होगा. सुशील मोदी ने कहा कि अब प्रदेश के पीडीएस के दुकानदारो को खाद्यान्न के अलावा हर जरुरत की चीजो को बेचने की अनुमति दी जाएगी.
वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि परिवार विकास योजना के तहत आज से पुरे प्रदेश में महिलाओ को गर्भनिरोधक इंजेक्शन और गर्भनिरोधक टेबलेट ‘छाया’ देने की योजना का शुभारम्भ किया गया है. जो कल से सभी जिलो में जरूरतमंद महिलाओ को दिया जायेगा. इस इंजेक्शन के उपयोग के बाद महिलाये अगले तीन माह तक गर्भ धारण नहीं कर सकेगी. मंगल पाण्डेय ने कहा कि जनसँख्या को नियंत्रित कर सके इसके लिए जरुरी है इस प्रकार के ज्यादा से ज्यादा दवाइयों का प्रयोग कर सके. आज इस सुई को राज्य के 37 जिलो में उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से आशा को जोड़ा गया है. आशा कार्यकर्ताओ को 100 रूपया प्रति सुई व लाभुक को भी 100 रुपया प्रोत्साहन राशि देने की योजना है. उन्होंने कहा की गोपालगंज की फर्टिलिटी रेट 3.4 है. जो पुरे बिहार में सबसे ज्यादा है. जबकि उनका लक्ष्य है पुरे बिहार में फर्टिलिटी रेट 2.4 किया जाये.
कार्यक्रम का आयोजन शहर के पोस्ट ऑफिस चौक स्थित गोपालगंज क्लब में किया गया था. जिसमे मंत्रियो के अलावा स्थानीय सांसद जनक राम, एमएलसी आदित्य नारायण पाण्डेय, विधायक सुभाष सिंह, विधायक मिथिलेश तिवारी, डीएम व एसपी सहित एनडीए के कार्यकर्ता भी मौजूद रहें.
Comments are closed.