राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के यहाँ सीबीआई छापेमारी से उनके गोपालगंज स्थित बंगले में छाई विरानगी
अतुल सागर
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते हुए कुछ निजी कम्पनियों को फायदा पहुँचाने के आरोप में शुक्रवार को उनके दर्जन भर ठिकानों पर चली सीबीआई की रेड के उनके गृह जिले गोपालगंज में भी असर देखने को मिला. जहाँ गोपालगंज स्थित लालू प्रासद के पैतृक गाँव फुलवरिया में दिन भर लोगों के बीच रेड को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा वहीं उनके हजियापुर चौक स्थित आलिशान बंगले पर मातमी सन्नाटा छाया रहा.
बता दे कि देश भर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 12 ठिकानो पर सीबीआई की रेड चल रही है. मामला 2006 में रेलवे में टेंडर घोटाला से जुड़ा है. मामले में लालू प्रसाद के साथ साथ उनकी पत्नी पूर्व मुक्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे भी अभियुक्त बनाये गये हैं. सीबीआई की रेड का असर गोपालगंज में भी देखने को मिल रहा है. यहाँ हजियापुर चौक स्थित लालू यादव के बंगले पर सन्नाटा पसरा हुआ है. यहाँ बंगले के अन्दर केयर टेकर रहते थे. लेकिन लगता है सीबीआई की डर से वे बंगले में तालाबंदी कर फरार हो गए है. बंगले के परिसर में साफ सफाई की गयी थी. यहाँ आंगन में खाली कुर्सी पड़ी हुई है. जो साबित करती है की यहाँ रहने वाले लोग बंगले में ताला बंद कर कही और चले गए है.
वही देश भर में सीबीआई रेड को लेकर स्थानीय लोग लालू के बंगले के पास देखने आ रहे है कि कही यहाँ भी तो रेड नहीं पड़ी है. स्थानीय लोगो का इस रेड को लेकर बस यही कहना है कि लालू यादव खुद को गरीबो का मसीहा कहते है. लेकिन जब वे गरीबो का मसीहा है. तो उनके पास इतनी अकूत सम्पति आई कहा से. हर वर्ग के लोग चाहे युवा नौजवान हो या बुजुर्ग. सभी की निगाहे सीबीआई पर टिकी हुई है.
Comments are closed.