गोपालगंज : आठ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, सीवान और छपरा में देते थे चोरी को अंजाम
गोपालगंज में पुलिस ने चोरी और गृहभेदन करने वाले गिरोह के आठ कुख्यात अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक स्कॉर्पियो, चोरी की गई लाखों रुपये के गहने और तीन देसी कट्टा सहित अन्य सामान भी बरामद किया है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही गोपालगंज पुलिस ने गोपालगंज के अलावा सीवान और छपरा के भी कई चोरी कांडों का सफल उद्भेदन कर लेने का दावा किया है.
सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गोपालगंज के बरौली, मांझागढ़ सिधवलिया और मोहम्मदपुर में हाल के दिनों में चोरी और गृहभेदन के कई मामले दर्ज किए गए थे. चोरी की लगातार बढ़ती वारदात के बाद सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. एसपी ने बताया कि एसआईटी के द्वारा मामले की जांच की गई तो जांच में पाया गया कि सभी चोरी कांड एक जैसे हैं. मतलब साफ था कि वारदात को अंजाम देने वाला एक ही गिरोह है.
एसपी ने बताया कि कल रविवार को सूचना मिली थी कि बरौली के देवापुर हाई स्कूल के मैदान में कुछ अपराध कर्मी इकट्ठा हुए हैं. जिनके द्वारा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने मामले की तहकीकात की तो मौके से एक स्कॉर्पियो पर सवार आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तीन देसी पिस्तौल सहित कई जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से जब सख्ती से पूछताछ की तो उनके पास से चोरी और गृहभेदन के कई सामान भी बरामद किए गए हैं. एसपी ने बताया कि इन अपराधियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो सभी अपराधियों ने गोपालगंज के अलावा छपरा और सीवान में कई चोरी कांडों का खुलासा किया है. अपराधियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर चोरी किये गए सोने की अंगूठी, सोने की चेन और लाखों रुपये के गहने, एक लाख 15 हजार रुपये कैश सहित कई सामान बरामद किया है.
एसपी ने बताया कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से गोपालगंज के अलावा सिवान और छपरा के भी कई चोरी का खुलासा हुआ है. गिरफ्तार किए गए सभी अपराधी गोपालगंज के मोहम्मदपुर, बरौली, मांझागढ़ और सिधवलिया के रहने वाले हैं. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में मंजीत कुमार, राहुल कुमार, सुमेश दत्त, राजा बाबू, मोहन महतो, परवेज आलम, मो फारुख और हिमांशु कुमार शामिल हैं. इस गिरोह का मुख्य सरगना मंजीत कुमार है. एसपी ने कहा कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से गोपालगंज, छपरा और सीवान में भी चोरी के कांडों में कमी आने की उम्मीद है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.