गोपालगंज में सौहार्दपूर्ण मनी ईद, रोजेदारो ने मांगी देश में शांति-अमन की दुआ
अतुल सागर
पूरे देश की तरह गोपालगंज में भी बड़े ही धूमधाम और सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर आज सोमवार को जिले के सभी ईदगाहो और मस्जिदों को खुबसूरत तरीकें से सजाया गया था. सुबह से ही बाजार में रौनक है. सबसे पहले लोग अपने नजदीकी मस्जिद और ईदगाह पहुचे. जहा सामुहिक नमाज पढ़े और फिर गले मिलकर एक दुसरे को ईद की बधाईयाँ और मुबारकबाद दिया.
शहर के जंगलिया चौक स्थित मस्जिद , दरगाह रोड स्थित ईदगाह सहित सभी मस्जिदों का रंगरोगन किया गया था और रंगबिरंगे बैलून से सजाया गया था. जहाँ नमाज अदायगी के बाद ईद की दुआ मांगी गयी. जिसमे लोगों ने न के अमन व सलामती की दुआ मांगी. साथ ही हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई के बीच भाईचारगी और भारत के कन्या कुमारी से लेकर तक जम्मू कश्मीर व देश के सभी राज्यो के अमन की दुआ मांगी गई.
जिले में शांतिपूर्ण ईद पर्व मनाने को लेकर जगह जगह भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. वही इस मौके पर डीएम राहुल कुमार , एसपी रविरंजन कुमार , सांसद जनक राम , विधायक सुभाष सिंह , विधायक रामसेवक सिंह , मिथिलेश तिवारी , मोहम्मद नेमतुल्लाह , पप्पू पाण्डेय सहित एमएलसी आदित्य नारायण पाण्डेय ने भी जिलेवासियो को ईद की बधाई दी है.
Comments are closed.