Abhi Bharat

गोपालगंज : गंडक में डूबे सूरज व धीरज का तीसरे दिन हुआ शव बरामद, गंडक के किनारे उमड़ी भीड़

गोपालगंज के सिधवलिया प्रखंड के सलेमपुर गांव में स्थित गंडक नदी में सतधन नहाने के दौरान लापता दोनों युवकों का शव मंगलवार को बरामद किया गया. मृत युवकों की पहचान धीरज कुमार व सूरज कुमार के रूप में की गई है.

बता दें कि रविवार की सुबह गंडक नदी में अन्य युवकों को डूबने से बचाने के क्रम में धीरज व सूरज डूब कर लापता हो गए थे. लापता दोनों युवकों की बरामदगी के लिए एनडीआरएफ की टीम दो दिनों से गंडक नदी में सर्च अभियान चला रही थी. गोताखोरों की टीम की की खोज कर रही थी. इसी दौरान दोनों का शव बरामद किया गया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पुलिस अपने कब्जे में ले चुकी है. शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।‌‌‌. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतकों के परिजनों की ओर से आवेदन मिलने के बाद साथ थाने में यूडी कांड दर्ज किया जाएगा. बरौली के अंचलाधिकारी वेदप्रकाश नारायण ने बताया कि मृतकों के परिजनों को तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मुआवजा की प्रक्रिया शुरू होगी.

वहीं धीरज व सूरज का शव बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों को जैसे ही सूचना मिली की दोनों युवकों का शव बरामद कर लिया गया है. उनकी आंखों से आंसू छलक उठे. परिजनों में अचानक कोहराम मच गया. धीरज के माता-पिता बेटे की मौत से आहत थे, जबकि सूरज के परिजन भी रो-रोकर बेहाल थे. स्थानीय लोग मिलते युवकों के परिजनों को सांत्वना दे रहे थे. सलेमपुर में गंडक नदी के घाट पर जैसे ही सूरज व धीरज का शव पुलिस ने बरामद किया. सांत्वना देने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. दर्दनाक घटना से सब के मुंह से आह निकल रही थी. पूर्व विधायक व जदयू नेता मंजीत कुमार सिंह ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दिया. स्थानीय विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव के भाई व राजद नेता आनंद शंकर प्रसाद, राजद नेता पिंटू पांडेय सहित कई लोगों ने परिजनों को सांत्वना दी. पंचायत प्रतिनिधियों ने भी मृतकों के परिजनों के प्रति सहानुभूति जताई. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.