Abhi Bharat

गोपालगंज : सोना सती आयनिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा प्रदूषण फैलने से आम लोगों को क्षति

गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी कोठी बाजार स्थित सोना क्षति आयनिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा प्रदूषण फैलने से आम लोगों की क्षति हो रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस कंपनी के द्वारा प्रदूषण फैलने से माल जाल के साथ जनजीवन भी प्रदूषण से प्रभावित हो रही है. एक तरफ कंपनी बर्फ रुपया कमाने में लगी है तो दूसरी तरफ किसी की जान खतरा मंडरा रहा है. आज से कुछ दिन पहले बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मनजीत सिंह के द्वारा प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाते हुए कंपनी को बंद कराने की मांग की गई थी और प्रदूषण को रोकने की बात कही गई थी. लेकिन, कंपनी के द्वारा कुछ दिन के लिए बंद किया गया और फिर से कंपनी चालू कर दी गई. फिर से वही कंपनी रवैया चालू है.

इस कंपनी के होने से कुछ इंसान भरण पोषण तो चलता है लेकिन यहां के पास पुरुष गांव जैसे बसहा राजापट्टी कोठी सोनवालिया हमीदपुर पकरी कतालपुर मरवा अन्य गांव सहित प्रदूषण फैल रही है और जनजीवन प्रभावित हो रही है. राजापट्टी कोठी बाजार स्थित और जनजीवन प्रभावित हो रही है या सभी इलाकों में पानी प्रदूषित निकलता है. साथ में कचरे को किसी नदी नाले में फेंक कर और प्रदूषण कंपनी फैला रही है. आसपास के फसल उगाने वाली खेती भी नष्ट हो गई है, इसकी महक से आसपास के गांव के लोगों को काफी प्रदूषित ऑक्सीजन लेना पड़ रहा है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.