गोपालगंज : बैकुंठपुर में खुला कम्युनिटी किचेन, जरूरतमंदों को कराया गया भोजन
गोपालगंज में बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली में गुरुवार से कम्युनिटी किचन शुरू कर दिया गया. जहां कोरोना काल में लॉकडाउन एवं आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को भोजन कराया जा रहा है.
बता दें कि बैकुंठपुर बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता ने कम्युनिटी किचन का शुभारंभ किया. पहले दिन 45 लोगों ने भोजन किया. इनमें रिक्शा, ठेला एवं ऑटो चालक के अलावे फुटपाथी दुकानदार व असहाय लोग शामिल थे. राज्य सरकार के निर्देश पर सामुदायिक किचेन पहले दिन दिघवा दुबौली रेल परिसर में चलाई गई.
बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर लॉक डाउन के दौरान असहाय लोग भूखे नही रहेंगे. उन्होंने बताया कि मजदूर, गरीब व बेसहारा लोगों को सुबह- नास्ता व दोपहर-रात में भोजन की व्यवस्था है. इससे जरूरतमन्दों को राहत मिल रही है. कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए गुणवत्ता पूर्ण भोजन निसहाय लोगों को खिलाया जा रहा है. सामुदायिक किचन के लिए प्रखंड स्तर पर कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. (हितेश कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.