गोपालगंज : बैकुंठपुर में हड़ताल पर अड़े मुखिया संघ ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
गोपालगंज के बैकुंठपुर में 16 अगस्त से अपनी मांगों के समर्थन में चल रहे प्रखंड मुखिया संघ के सदस्यों ने बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार को ज्ञापन सौंपा.
बीडीओ को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से मुखिया संघ के सदस्यों ने कहा कि राज्य सरकार उनके अधिकारों का हनन कर रही है. सरकारी योजनाओं में धीरे-धीरे उनकी सहभागिता समाप्त कर रही है. सरकार की यह मानसिकता नियम संगत नहीं है. बिहार प्रदेश मुखिया संघ इसका विरोध कर रहा है. 16 अगस्त से 31 अगस्त तक चलने वाली हड़ताल के माध्यम से मुखिया संघ के सदस्यों ने किसी भी तरह के सरकारी कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. संघ के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने कहा कि पहले चरण में वे सरकारी कार्यों का बहिष्कार करेंगे. उसके बाद चरण बहुत तरीके से सरकार के विरुद्ध आंदोलन जारी रखेंगे. मंगलवार को हुई धरना के बाद अब सड़क जाम करने की तैयारी चल रही है. आंदोलन के तहत आमरण अनशन पर भी सहमति बनाई जा रही है. संघ ने कहा कि पंचायतों में चल रही कई विकास कार्यों को एजेंसी के जिम्मे दिया गया है, जिससे पंचायतों के अधिकार का हनन हो रहा है. यदि सरकार मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करती है तो बाध्य होकर वे अपना आंदोलन तेज करेंगे.
बीडीओ को ज्ञापन सौंपने वाले मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, मदन राय, विजय दास, मजीद अंसारी, शंभू सहनी, विकास सिंह, सुनैना देवी, शबनम प्रवीण, जुलेखा खातून, डॉ शशि शेखर प्रसाद कई लोग शामिल थे. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.