गोपालगंज : थानेदार का अखाड़ा समिति के युवकों पर पिस्टल तानने का वीडियो हुआ वायरल
गोपालगंज में महावीरी अखाड़ा में ऑकेस्ट्रा के दौरान फरमाइशी गीत को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गयी में घटना यादोपुर थाना क्षेत्र के ओलीपुर गांव की बताई जा रही है. इसी झड़प के दौरान एक थानेदार का अखाड़ा समिति के युवकों पर पिस्टल तानने का वीडियो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, घटना तीन दिन पहले की बताई जा रही है.
बताया जा रहा है की यदोपुर थाने के ओलीपुर गांव में महावीरी अखाड़ा का जुलूस निकला था. जुलूस में ओलीपुर और खैरटिया के लोगों के बीच ऑर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत को लेकर झड़प हो गयी. झड़प के दौरान पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश में जुट गई. इस बीच कुचायकोट के थानेदार सुनील कुमार पहुंचे और कमर से पिस्टल निकाल कर एक युवक पर तान दी. शुक्र था पिस्टल का घोड़ा नहीं दबा, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
वहीं, इस पूरे घटनाक्रम का कुछ लोगों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिसके बाद विपक्ष हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह राणा समेत अन्य लोगों ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, एसपी स्वर्ण प्रभात ने वायरल वीडियो की जांच कराने की बात कही है. हालांकि अभी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.