गोपालगंज : कुएं में गिरे नीलगाय को रेस्क्यू कर तीन घंटे में बाहर निकाला
गोपालगंज || जिले के विजयीपुर के बेलवा पंचायत (खजुहा कलां) गांव के बीच मौजूद सूखे कुएं में नील गाय गिर गई थी, जिसे स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम के साथ तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकला.
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर रात को गांव के बीच मौजूद सूखे कुएं में एक नीलगाय गिर गई थी. शनिवार सुबह जब ग्रामीणों ने कुएं के पास से निकले तो उन्होंने कुएं के अंदर से नीलगाय की आवाज को सुनी. जिसके बाद उन्होंने देखा कि नीलगाय 10 फीट गहरे कुएं के अंदर खड़ी है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस और वन विभाग टीम को दी.
वहीं सूचना मिलने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष तथा अंचल निरीक्षक विजयीपुर और वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर करीब 12 बजे नीलगाय को सुरक्षित बाहर निकालकर उसका चिकित्सीय परीक्षण करके छोड दिया. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.