सीवान : महाराजगंज में भगवान बलभद्र पूजा की सभी तैयारी पूरी
सीवान || जिले के महाराजगंज में रविवार को शहर के पसनौली स्थित रीता पैलेस मे कलवार सेवा समिति के तत्वावधान मे भगवान श्री बलभद्र की पूजन उत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा, इसको लेकर आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.
पूजन उत्सव को लेकर समिति के सदस्यो ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी महाराजगंज कलवार सेवा समिति के तत्वावधान मे रविवार को कलवार स्वजाती के कुल देवता भगवान श्री बलभद्र की पूजा बड़े ही उत्सव के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा. पूजन उत्सव मे सर्व प्रथम पूजन सह धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम होगा, जिसमें भगवान बलभद्र भगवान की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की जाएगी. उसके बाद महाआरती, प्रसाद वितरण, परिचय पात्र सम्मान व गणमान्य लोगों का संबोधन होगा.
वहीं भगवान श्री बलभद्र पर विस्तृत परिचर्चा भी की जाएगी. साथ हीं साथ भक्तिमय भजन, बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व बाहर से आए कलाकारों के द्वारा झांकी कार्यक्रम होगा, जिसमे सीवान जिले के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो से स्वजाति बंधू बड़ी संख्या में शामिल होंगे, जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.