Abhi Bharat

गोपालगंज : ताईद सुजीत कुमार कुशवाहा हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

गोपालगंज पुलिस ने बीते 11 जनवरी को नगर थाना के बंजारी मोड़ पर हुए कोर्ट के ताईद सुजीत कुमार कुशवाहा हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. वहीं इस हत्या मामले में तीन अपराधी मुकेश कुशवाहा उर्फ मुकेश भगत, भूषण उर्फ चंद्रभूषण भगत और सीटू उर्फ नबाब मियां को पुलिस ने हथियार के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार मुकेश कुशवाहा उर्फ मुकेश भगत और भूषण उर्फ चंद्रभूषण दोनो नगर थाना के बंजारी के रहने वाले है, जबकि सीटू उर्फ नबाब मिया ऊंचका गांव थाना के बरागछिया गांव का निवासी है, गिरफ्तार किये गए अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक बाइक, एक हेलमेट और छः मोबाइल भी बरामद किया है.

इस मामले में एसपी सवर्ण प्रभात ने बताया कि बीते 11 तारीख को कोर्ट के ताईद सुजीत कुमार कुशवाहा की हत्या अज्ञात अपराधियो के द्वारा कर दी गयी थी. हत्या के बाद सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था. एसआईटी टीम ने मानवीय अनुसंधान और तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमे दो शार्प शूटर के पास से दो देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है और घटना में प्रयुक्त बाइक और मोबाइल भी बरामद किया गया है. इस घटना में शामिल बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसपी ने कहा कि इस हत्या का कारण पुराना विवाद है, मृतक सुजीत कुमार कुशवाहा एक हत्या के केस में गवाह था. शार्प शूटर मुकेश कुशवाहा और अपराधी योगिंदर पड़ित से पुराना विवाद था. जिसकी वजह से मुकेश कुशवाहा और योगेन्द्र पड़ित ने योजनाबद्ध तरीके से एक शार्प शूटर को हायर कर इसकी हत्या करने की साजिश रची थी, जो शार्प शूटर है वह ऊंचका गांव थाना के सीटू उर्फ नबाब मियां है, उसको 50 हजार रुपये में हायर किया गया था. गिरफ्तार तीनो अपराधियों का लंबा चौड़ा इतिहास रहा है. एसपी ने कहा कि एसआईटी में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को 20 हजार रुपये से पुरस्कृत किया जाएगा. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.