गोपालगंज : घर के बाहर सोए रिटायर चौकीदार की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

गोपालगंज || जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के पचफेड़ा गांव में बुधवार की रात सोए अवस्था में एक रिटायर चौकीदार की हत्या कुल्हाड़ी से काटकर कर दी गई. मृत गोपाल चौधरी (80) ईश्वर चौधरी के पुत्र थे. यह काफी दिनों पहले रिटायर हो चुके थे, इनके स्थान पर इनका नाती राहुल कुमार चौकीदारी करता है.
बताया जाता है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के पचफेड़ा गांव निवासी व रिटायर चौकीदार गोपाल चौधरी अपने घर के बाहर सोए हुए थे. मध्य रात्रि में अज्ञात अपराधियों ने कुल्हाड़ी जैसे तेज हथियार से उनके सिर पर प्रहार कर लहूलुहान कर दिया, जिससे काफी खून बहने व गंभीर चोट से उनकी मौत मौके पर हीं हो गई. घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह परिवार के सदस्यों को हुई. उसके बाद घर में कोहराम मच गया. बिछावन व उसके नीचे काफी खून गिरा था. घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
वहीं सूचना पाकर मौके पर मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार और सब इंस्पेक्टर दीपिका रंजन पुलिस बल के साथ पहुंच कर जांच में जुट गए. इस दौरान फॉरेनसिक टीम के लोग भी पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किए. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन जमीन या पूर्व के विवाद को लेकर आशंका जतायी जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन पूर्व का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस टीम गठित कर इसकी गहराई से जांच शुरू की गई है, जल्द हीं घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा. हथुआ एसडीपीओ आंनद मोहन गुप्ता ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है, जल्द मामले का खुलासा हो जायेगा. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).