Abhi Bharat

गोपालगंज : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों के रवैये से मरीजों की बढ़ रही परेशानी

गोपालगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित कर्मियों की रवैया से मरीजों की परेशानी बढ़ती जा रही है एमएम यहां इलाज करने के लिए आने वाले मरीजों के साथ दुर्व्यवहार करने की बात भी सामने आ रही है. हालांकि दुर्व्यवहार से संबंधित आरोपी का अस्पताल प्रशासन खंडन कर रहा है.

बुधवार को अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पर्चा बनाने के लिए दिघवा गांव की एक महिला मरीज के साथ तू तू मैं मैं की स्थिति उत्पन्न हो गई. बीच बचाव के बाद मामला शांत हो सका. वहीं मंगलवार को ब्लड प्रेशर की जांच करने गए सिरसा गांव के एक व्यक्ति के साथ टेक्नीशियन ने दुर्व्यवहार किया था.

बता दें कि यहां पर्याप्त स्वास्थ्य कर्मी रहने के बावजूद प्राइवेट कर्मी कार्यों की जिम्मेदारी संभालते हैं. आदेशपाल से लेकर टेक्नीशियन तक खुद को डॉक्टर समझते हैं. ब्लड प्रेशर जांच करने से लेकर आपातकालीन मरीजों का इलाज व पुर्जा बनाने का काम भी इन कर्मियों के द्वारा किया जा रहा है. वहीं अस्पताल प्रभारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह का मामला उनके संज्ञान में नहीं है. इसकी जांच कर कर संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.