Abhi Bharat

गोपालगंज : नंदपट्टी में संदेहास्पद स्थिति में अधेड़ की मौत

गोपालगंज || कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी प्रखंड अंतर्गत नंदपट्टी गांव में शनिवार की दोपहर एक अधेड़ की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई. मृत अधेड़ की पहचान गांव के हीं 48 वर्षीय राजेंद्र यादव के रूप में हुई.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजेंद्र यादव अपने दरवाजे के सामने स्थित गैरमजरूआ जमीन में मिट्टी बराबर कर रहे थे. इसी दौरान चक्कर आ गया और वह गिर गए. परिजन उन्हें रेफरल अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इधर मौत को संदेहास्पद स्थिति को देखते हुए कटेया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया.

वहीं कटेया थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि राजेंद्र की मौत को संदेहास्पद स्थिति देखते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, अभी तक किसी के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. वैसे, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply