Abhi Bharat

गोपालगंज : नेपाल में हो रही लगातार बारिश के बाद गोपालगंज में हाई-अलर्ट, तटबंधों के अंदर बसे गांवों में लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने की दी जा रही सूचना

गोपालगंज || नेपाल में भारी बारिश के बाद बाल्मीकि नगर बराज से जहां आज साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, वहीं इसको देखते हुए गोपालगंज डीएम ने जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. जिले के सभी बाढ़ संभावित क्षेत्रो के बीडीओ और सीओ को निर्देश दिया है कि वे तटबंधो के अन्दर बसे गांवो से लोगों को बाहर आने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से सूचित करे. डीएम के आदेश के बाद जिले के छः प्रखंडो के तटबंधो की निगरानी बढ़ा दी गयी है.

सदर सीओ और बीडीओ खुद तटबंधो की निगरानी कर रहे हैं और निचले इलाकों में बसे लोगों से आगाह कर रहे है कि बाढ़ का पानी ज्यादा आने से पूर्व ऊंचे स्थानों पर चलें जाय. गोपालगंज डीएम मकसूद आलम, सदर एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारी बैकुंठपुर प्रखंड के सत्तर घाट के पास पहुंचे, यहां पर सारण बांध ओर अन्य तटबंधों की सुरक्षा का जायजा लिया. बता दें कि बाल्मीकि नगर बराज से आज चार लाख 28 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो 24 घंटे में गोपालगंज पहुंच जाएगा. जिससे कुचायकोट प्रखंड, सदर प्रखंड, मांझा प्रखंड, बरौली, सिधवलिया और बैकुंठपुर प्रखंड के कई गांव जो गंडक के निचले इलाके में बसे है, वे गांव बाढ़ के पानी से घिर जाएंगे और जिला मुख्यालय से संपर्क टूट जाएगा. ऐसे में जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बाढ़ के पानी बढ़ने से पहले ही अपने मवेशियों, बच्चों और अन्य जरूरी सामान लेकर ऊंचे स्थलों पर आ जाएं.

इस मामले में सदर प्रखंड के जागीरी टोला निवासी देवेंद्र सिंह ने बताया कि गंडक में जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. सदर प्रखंड के रामनगर पानी से डूब जाएगा. इसलिए सभी लोग अपने परिवार के साथ ऊंचे स्थानों पर जा रहे है, पहले का जो नाव है, उसकी मरम्मत भी नही हुई है और जिला प्रसाशन के द्वारा नाव की कोई व्यस्था नही की गई है. बहरहाल, प्रसाशन के द्वारा नाव उपलब्ध नहींकरने से निचले इलाके में बसे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.