Abhi Bharat

गोपालगंज : तीन गांव में लगी आग, दर्जनों घर जले, लाखों की संपत्ति स्वाहा

गोपालगंज || कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी प्रखंड अंतर्गत शुक्रवार को तीन गांवों में आग लग गई. हालांकि मझवलिया टोला टाड़ व नेहरुआ कला गांव में जान माल का नुकसान नहीं हुआ. वहीं सिधारिया में डेढ दर्जन से अधिक घर जल गए. इस अगलगी में अनाज, कपड़ा, बर्तन, मोटरसाइकिल, भैंस और बकरी सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि वीरेंद्र यादव के परिजन खालगांव पंचायत में आग की सुचना पर बुझाने के लिए गए हुए थे. इस दौरान कहीं से चिंगारी छटक कर उनके घर में आग पकड़ ली. आसपास के लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पछुआ हवा के तेज होने के कारण आग ने वीरेंद्र यादव, शिव बालक यादव, श्री यादव, नंदलाल यादव, शर्मा यादव, परमा यादव, राजेश यादव, मोती यादव, मोहन यादव, विद्या यादव सहित बारी-बारी से कई घरों को अपने चपेट में ले लिया. इस दौरान पंचदेवरी बीडीओ राहुल रंजन ने दमकल की गाड़ी को सूचना दी. दो घंटे के बाद दमकल की गाड़ी फुलवरिया से पहुंची, जिसके बाद समाजसेवी गोखुल सिंह, संदीप पुष्पक इंद्रजीत वर्मा, मोनू सिंह आदि ग्रामीणों के सहयोग व फुलवरिया से अग्निशमन चालक विपिन कुमार, ओमप्रकाश कुमार की सहायता से आग पर काबू पाया सका.

इधर मझवलिया पंचायत के टोला टांड़ पर आग लगी गेहूं के खेत में डंठल जलते हुए नेहरू कला गांव तक आ गई. जिसको लेकर भठवां सहित आधा दर्जन गांवों में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. सभी लोग अपने घरों से सामान निकाल कर बाहर रखने लगे. हालांकि, कई प्रखंडों से दमकल की गाड़ियां पहुंची और देर शाम करीब 5:00 बजे आग पर काबू पाया जा सका. इस संबंध में बीडीओ राहुल रंजन ने बताया कि आगलगी की घटना की जांच की जा रही है, सभी पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.