Abhi Bharat

गोपालगंज : चाकूबाजी में घायल युवक की मौत से नाराज ग्रामीणों ने जादोपुर थाना का घेराव कर किया प्रदर्शन

गोपालगंज || जिले में अपरधियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को सैकड़ो की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने जादोपुर थाना का घेराव कर लिया और शव को सड़क पर रखकर आगजनी कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ घंटो नारेबाजी की. वहीं बाजार को लोगों ने बंद कर दिया. परिजनों को समझाने पहुंची पुलिस के साथ कई बार नोकझोंक भी हुई. इस घटना के बाद सदर एसडीपीओ सहित कई थानों की पुलिस कैम्प कर रही है.

बता दे कि बीते 24 अक्टूबर को जादोपुर थाना के जादोपुर सुकुल गाव में बाइक सवार अज्ञात अपराधियो ने तीन युवकों को चाकू मार कर घायल कर दिया था. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दो युवकों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतक का नाम बिट्टू कुमार साह है, यह जादोपुर थाना के जादोपुर सुकुल गांव निवासी राज किशोर साह का पुत्र था. जबकि दो अन्य घायल युवक छट्ठू और विकास का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

घटना के बाद से पुलिस किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी. बिट्टू की मौत के बाद परिजनों एवं ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा और आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने जादोपुर थाना का घेराव कर लिया और शव को सड़क पर रखकर आगजनी कर प्रदर्शन किया. परिजन मौके पर एसपी और पुलिस के वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे. हत्या के बाद से परिजनों में भारी आक्रोश है और लगातार अपराधियों के गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे हैं. वहीं प्रदर्शन की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और अपना प्रदर्शन ख़त्म किया.

वहीं इस मामले में हेडक्वाटर डीएसपी विजय कुमार मिश्र ने बताया कि बीते 24 अक्टूबर को अपरधियों ने चाकूमार कर तीन युवकों को घायल कर दिया, जिसमें एक युवक बिट्टू साह की मौत हो गयी है. जिससे नाराज आक्रोशित ग्रामीण जादोपुर थाना का घेराव किया था, ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा और इस घटना में संलिप्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. (हितेश वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply