Abhi Bharat

गोपालगंज : बैकुंठपुर के बखरी में बीडीओ ने किया चार दुकानों को सील, सोशल मीडिया में दुकानों के खुलने की वायरल हुई थी तस्वीर


गोपालगंज में बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय से 20 किलोमीटर पूरब बखरी बाजार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता ने मंगलवार को चार दुकानों को सील कर दिया. इससे सीमावर्ती अन्य बाजारों के दुकानदारों में हड़कंप मच गया.

बीडीओ ने बताया कि बखरी बाजार में एक किराना दुकान तथा तीन मिठाई दुकानों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. वायरल तस्वीर के आधार पर मामले की जांच की गई। जांच के दौरान चारों दुकान खुला पाया गया. लॉकडाउन के दौरान सरकारी एवं प्रशासनिक और आदेश की अवहेलना के आरोप में चारों दुकानों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया.

इसके बाद लक्ष्मीगंज बाजार, कृतपुरा बाजार तथा राजापट्टी बाजारों में भी कई दुकानों की जांच की गई. बिना मास्क लगाए सड़क पर निकले लोगों पर जुर्माना किया गया. बेवजह सड़क पर घूमने वाले लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. प्रखंड में लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में अब तक 27 दुकानों को सील किया जा चुका है. (हितेश कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.