Abhi Bharat

गोपालगंज : बैकुंठपुर में जहरीली गेहूं खाने से 15 बकरियों की हुई मौत

गोपालगंज में बैकुंठपुर थाना के हेमुछपरा गांव में जहरीली गेहूं खाने से 15 बकरियों की मौत हो गई. घटना गुरुवार की बताई जा रही है. बकरी पालकों ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में पहुंचकर की है.

हेमुछपरा गांव की शनिचरी देवी, मिश्री महतो, राजन महतो, जदू महतो, राकेश महतो, हरदेव महतो, अनिल महतो, रेखा देवी सहित कई लोगों ने बताया कि उनकी बकरियां सरेह में घास चरने गई थी. बकरियों का एक-एक कर पेट फूलने लगा. अचानक उनकी हालत बिगड़ने लगी. इलाज के लिए बकरियों को लेकर ग्रामीण जब तक पशु अस्पताल जाने की कोशिश कर पाते तब तक एक-एक कर उनकी मौत होने लगी. पिकअप वैन पर लादकर 12 मृत बकरियों को थाना लाया गया.

वहीं ग्रामीणों का कहना था कि तीन बकरियों को मिट्टी में दफना दिया गया है. बकरी पालन करने वाली महिलाओं का कहना था कि जहरीली गेहूं खाने से उनकी मौत हुई है. वहीं थानाध्यक्ष धनंजय कुमार राय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. पीड़ितों की ओर से आवेदन मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.